भारत को COVID-19 संकट के बीच, यूरोपीय संघ के सदस्य राज्यों से बड़ी मदद मिली है।वेंटिलेटर, रेमेडिसविर और चिकित्सा उपकरणों की खेप लेकर आज विमान नई दिल्ली पहुंचा। विदेश मंत्रालय (ईएएम) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जर्मनी, नीदरलैंड और पुर्तगाल सहित यूरोपीय देशों द्वारा दिखाई गई निरंतर एकजुटता को स्वीकार किया है।

बता दें आज जर्मनी से विमान 223 वेंटिलेटर, रेमेडिसविर की 25000 शीशियों और अन्य चिकित्सा उपकरणों, को लेकर पहुंचा है। इसके साथ ही नीदरलैंड से रेमडेसिविर की 30000 शीशियों और पुर्तगाल से रेमेडिसविर की 5500 शीशियाँ भारत पहुंची है। ईएएम प्रवक्ता ने ट्वीट करते हुए ये भी जानकारी दिया है कि
इससे पहले भारत ने देश के स्वास्थ्य ढांचे पर दबाव डालने वाले घातक वायरस का मुकाबला करने के लिए कजाकिस्तान से आने वाले 5.6 मिलियन मास्क और श्वासयंत्र के आगमन का स्वागत किया।भारत इस वक़्त कोरोना महामारी से लड़ रहा है और ऐसे मुश्किल वक़्त में भारत को अमेरिका, रूस और ब्रिटेन सहित कई देशों से समर्थन मिला है । गुरुवार तक, भारत में 3,62,727 नए COVID-19 के मामले दर्ज किये गए हैं। जबकि 3,52,181 डिस्चार्ज और 4,120 मौतें दर्ज की गईं। देश में अब तक कुल सकारात्मक मामले 2 करोड़ 37 लाख 03 हजार 665 हैं। इसमें 1 करोड़ 97 लाख 34 हजार 823 ठीक हो गए हैं ।

Share.
Exit mobile version