बिहार के सीएम नीतीश कुमार की नालंदा में संवाद यात्रा में एक बड़ा हादसा हुआ है। घटना के बारे में एक शख्स का कहना है कि मुख्यमंत्री शुरुआत में जनता का आवेदन ले रहे थे तभी एक बच्चा जिसकी उम्र महज 18 साल की करीब है उसने कोई पटाखा दबा कर रखा था जो उसने मुख्यमंत्री के आते ही फेंक दिया। कार्यक्रम में अचानक से हुए विस्फोट में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया।

15 फीट की दूरी पर धमाका

जिस जगह पर धमाका हुआ वह मुख्यमंत्री से केवल 15 फीट की दूरी पर ही था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने जानकारी दी है कि आरोपी ने किसी विस्फोटक पदार्थ में माचिस से कर इस धमाके को अंजाम दिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी के पास से माचिस और पटाखा बरामद किए हैं। पुलिस अभी आरोपी से सवाल जवाब पूछ रही है।

धमाके से मचा अफरा-तफरी का माहौल

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पर जैसे ही धमाका हुआ सभी आपके बक्के रह गए और जमीन पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। यह मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक हैं। घटना को लेकर प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है। इसे कुछ दिन पहले पटना में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में कमी देखने को मिली थी। पटना में मुख्यमंत्री नीतीश पर एक युवक ने हमला करने का प्रयास किया। बाद में जांच की गई तो पता चला कि युवक मानसिक रूप से बीमार था।

ह भी पढ़े : मौत के सामने जीत गई जिंदगी,ट्रेन गुजरने के बाद भी साधु महाराज को नहीं आई खरोच

सुरक्षा को लेकर खड़े हुए सवाल

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पर धमाके को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर से लेकर सिपाहियों तक की मौके पर तैनाती के बावजूद भी युवक ने धमाके की घटना को अंजाम दिया। अब मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर बड़ी सेंधमारी हो गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version