पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी है। मोदी ने बधाई देते हुए कहा है कि भारत एक आतंकवाद मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता हैं। जिससे देश का विकास हो। इसके जवाब में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कश्मीर का मुद्दा छेड़ दिया हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का कहना है कि कश्मीर के मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान जरूरी हैं। वहीं उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोग पूर्ण संबंध बनाना चाहता है।

शांतिपूर्ण और सहयोग पूर्ण संबंध

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गई बधाई के जवाब में शहबाज शरीफ ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी आपकी बधाई के लिए शुक्रिया। पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोग पूर्ण संबंध बनाना चाहता है। लंबित पड़े मुद्दों, दिन में कश्मीर का मुद्दा भी शामिल है। उसका शांतिपूर्ण समाधान बेहद जरूरी है। आतंकवाद से लड़ते हुए पाकिस्तान ने जो त्याग किया है वह सबको पता है। हमें शांति सुनिश्चित करते हुए अपने लोगों की आर्थिक विकास पर ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़े : पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री को मोदी ने दी बधाई, कहा कि वहां शांति और स्थिरता की बहाली आए

आतंकवाद पर नकेल कसे

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पाकिस्तान की नवनिर्वाचित शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी हैं। राजनाथ ने शहबाज शरीफ को एक सलाह भी दी है कि वह आतंकवाद पर नकेल कसे। राजनाथ सिंह का कहना है कि मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह आतंकवाद पर नकेल कसे, उन्हें शुभकामनाएं। वही शहबाज ने पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध बनाना चाहता है।

नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने कश्मीर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे को सुलझाए बिना शांति नहीं होगी। हम कश्मीरी लोगों के लिए हर आवाज उठाएंगे। और कूटनीतिक समर्थन, नैतिक समर्थन देंगे और यह हमारा हक है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version