किसान नेता राकेश टिकैत का अलग अलग राज्यों के किसान पंचायतों में शामिल होकर केंद्र की मोदी सरकार पर उनका हमला जारी है। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए आंदोलनजीवी वाले बयान पर पलटवार करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि महात्मा गांधी और भगवान हनुमान भी आंदोलनजीवी थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए न कि उन्हें जेल भेजना चाहिए। किसानों की तुलना लालकृष्ण आडवाणी से करते हुए कहा कि जब वे राष्ट्रपति बनने वाले थे तो उनपर अयोध्या वाला मुकदमा चला दिया। ठीक वैसे ही जो किसान हक की बात कर रहे हैं सरकार उसे जेल भेज रही है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जबतक किसानों की मांगे नहीं मान लेते तबतक सरकार को चैन से नहीं बैठने नहीं देगें। टिकैत ने करनाल के इंद्री अनाज मंडी में आयोजित किसानों की महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकरा द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को नेतृत्व प्रदान करने वाले चालिस किसान नेता देश में घूम-घूम कर नए कृषि कानून के विरोध में लोगों से समर्थन मांगेगे। इस बीच टिकैत ने एकबार फिर दोहराया कि जबतक सरकार हमारे पक्ष में फैसला नहीं करेगी, तबतक उन्हें चैन से नहीं बैठने देंगे। नए कृषि कानून से पीडिएस सिस्टम तो खत्म होगी साथ ही इसका प्रभाव छोटे बड़े किसानों के अलावा दिहाड़ी मजदूरी पर काम करने वाले लोगों पर भी पड़ेगा।

Share.
Exit mobile version