पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े लोगों को सरकार देने जा रही है तौफा, सरकार अब तक इस योजना के अंतर्गत देश में 11.37 करोड़ किसानों को 1.58 लाख करोड़ रुपए बैंक खातों में भेज चुकी है। किसानों को इससे बेहद राहत मिली थी, एक बार फिर से किसानों के हित को देखते हुए उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार उनके खातों में पैसे डालेगी।

केंद्र सरकार 15 दिसंबर 2021 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में 10वीं किस्त जमा करने की योजना पर काम कर रही है, बहुत जल्द किसानों के बैंक खातों में पैसे डाले जा सकते हैं। सरकार ने पिछले वर्ष 25 दिसंबर 2020 को किसानों के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए थे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के बैंक खातों में अब तक 9 किस्त भेज चुकी है, इस योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में सलाना 2,000 रुपए की तीन किस्त भेजी जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य है देश के हर एक किसान की आमदनी को बढ़ाना और उनकी आर्थिक तौर पर सहायता करना।

यह भी पढ़े- भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम में आई गिरावट

जानिए आखिर कैसे लिस्ट में चेक करे अपना नाम

अपना नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले Pmkisan.Gov.In वेबसाइट पर जाना है।

किसान वेबसाइट के दाहिने तरफ मौजूद ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आपको लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसपर क्लिक करें।

अगले सेक्शन में आपको अपने क्षेत्र से जुड़ी जानकारी जैसे- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम भरना होगा।

‘Get Report’ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी।

इसके बाद किसान इस लिस्ट में अपनी किस्त के Status को देख सकते हैं।

फोन कर के भी ले सकते हैं जानकारी

पीएम किसान सम्मान योजना लैंडलाइन नंबर- 011—23381092, 23382401

पीएम किसान सम्मान योजना टॉल प्री नंबर- 18001155266

पीएम किसान योजना हैल्पलाइन नंबर- 155261, 0120-6025109

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version