गणतंत्र दिवस के अवसर पर जहां एक तरफ देशभर में 72 वें गणतंत्र दिवस की धूम है तो वहीं दूसरी तरफ देश का अन्नदाता किसान अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ते हुए और किसान कानूनों का विरोध करते हुए ट्रैक्टर रैली के साथ दिल्ली में दाखिल हो चुका है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई है। वहीं किसानों के निशाने पर डीटीसी बसें आ गई हैं। जिसमें उन्होंने जमकर तोड़फड़ कर दी है। आपको बता दें, अक्षरधाम पर किसानों ने जबरदस्त हंगामा किया। हालात काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े हैं। लेकिन किसानों पर इसका कोई खास असर होता हुआ नहीं दिख रहा है। किसानों के तांडव को देखते हुएआईटीओ मेट्रो स्टेशन, सामयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18/19, हैदरपुर बादली मोर, जहांगीर पुरी, आदर्श नगर, आज़ादपुर, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर, विश्व विद्यालय, विधानसभा और सिविल लाइंस, इंद्रप्रस्थ मेट्रो सहित ग्रीन लाइन बंद कर दी गई है।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version