कल यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन पीएम मोदी लाल किले से लगातार 7वीं बार देश को संबोधित करेंगे। लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी इस बार पड़ोसी देशों को कड़ा संदेश दे सकते हैं। इस बार उनका संबोधन कोरोना वायरस और चीन की चालाकी के इर्द-गिर्द रहने वाला है। वही पीएम का फोकस आत्मनिर्भर भारत के उपर भी रहेगा। वैसे सबकी निगाहें इस बात पर होगी की पीएम का संबोधन इस बार कैसा होने वाला है। इसके पहले भी पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कई बड़े ऐलान कर चुके हैं। सरकार की उपलब्धियां और सरकार के द्वारा आगे किए जाने वाले कार्यों पर भी पीएम हमेशा फोकस रहा है। हालांकि इस बार कोरोना संकट के कारण लाल किले पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को बेहद साधारण रखा गया है लेकिन पीएम के भाषण से देश को बहुत उम्मीदें हैं।

कोरोना महामारी से भारत के साथ-साथ दुनिया के लगभग सभी देशों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है. लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके है, इसके अलावा दुनियाभर के देशों के सामने आर्थिक मोर्चेपर भी नुकसान को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में भारत के लोगों को आर्थिक नुकसान और संकट के बीच सामर्थ बनने के लिए प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत पर खास जोर दिया था। उम्मीद जताई जा रही है की इस बार पीएम के भाषण में सबसे ज्यादा इसी मुद्देपर जोर दिया जाएगा। साथ पीएम मोदी सरकार के द्वारा उठाए जा रहे कदमों के विषय में भी देश को अवगत करा सकते हैं।

Share.
Exit mobile version