Ganesh Chaturthi: देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणेश चतुर्थी के मौके पर देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश को बधाई देते हुए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने संस्कृत के एक श्लोक से देशवासियों को बधाई दी।

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘यतो बुद्धिरज्ञाननाशो मुमुक्षो:, यत: सम्पदो भक्तसन्तोषिका: स्यु:। यतो विघ्ननाशो यत: कार्यसिद्धि:, सदा तं गणेशं नमामो भजाम:।। गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं। गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान श्री गणेश की कृपा हम पर सदैव बनी रहे।’ वहीं देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा समस्त देशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं. गणपति बाप्पा मोरया!

राष्ट्रपति मुर्मू ने किया ट्वीट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर कहा, ‘गणेश चतुर्थी पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। विघ्नहर्ता और मंगलमूर्ति भगवान गणेश ज्ञान, सिद्धि और सौभाग्य के प्रतीक हैं। मेरी कामना है कि श्री गणेश के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख,शांति और समृद्धि का संचार हो।’

Also Read: Ganesh Chaturthi Celebrations: बेंगलुरु में गणेश चतुर्थी की पूजा पर SC का बड़ा फ़ैसला, चामाराजपेट मैदान में पूजा करने की नहीं दी अनुमति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सुख-समृद्धि की प्रार्थना की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गणेश चतुर्थी के पवन अवसर पर सभी देशवासियों को गणेश उत्सव की बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा ”समस्त प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को पावन पर्व ‘श्री गणेश चतुर्थी’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता, भगवान श्री गणेश से प्रार्थना है कि सबको सुख-समृद्धि और आरोग्यता का आशीर्वाद प्रदान करें।”

Also Read: Jharkhand Crisis: झारखण्ड के 40 विधायक रायपुर के लिए रवाना, सरकार बचाने के लिए CM हेमंत सोरेन की कवायद शुरु

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version