गुजरात के वापी में एक बायोकैमिकल फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई। केमिकल से भरे एक ड्रम में आग लगी और देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में फैल गई। गनीमत की बात रही कि इस हादसे में किसी की जान जाने की खबर नहीं है।

आग इतनी भयानक लगी थी कि फैक्ट्री से उठता धुंआ करीब 5 किमी दूर से भी लोग देख सकते थें। फैक्ट्री में लगी आग की वजह से आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई। हालांकि, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । कंपनी के अधिकारी नुकसान का जायजा ले रहे हैं।

फायर ब्रिगेड के इंचार्ज एसएस पटेल ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। जिस वक़्त आग लगी तब फैक्ट्री में बहुत कम कर्मचारी मौजूद थें। आग लगते ही सभी कर्मचारियों को फैक्ट्री से बाहर निकाल लिया गया था, जिससे किसी की भी हताहत होने की खबर नहीं है।

Share.
Exit mobile version