अहमदाबाद: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब हालात फिर से खराब होने लगे हैं. कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को बेहाल कर दिया है. हालात ऐसे हो गए हैं कि अब कोर्ट को लॉकडाउन के लिए आदेश देना पड़ रहा है. फिलहाल कोरोना संकट के कारण कई राज्यों ने लॉकडाउन की तरफ कदम भी बढ़ा दिए हैं।

गुजरात में लॉकडाउन:
गुजरात में कोरोना का मामला अब अदालत की चौखत तक पहुंच गया है. हालांकि गुजरात हाई कोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा है कि गुजरात राज्य में कोरोना का कहर को रोकने के लिए कहा है कि राज्य में लॉकडाउन लगाना जरुरी है. ऐसे में कमसे कम दो से तीन दिनों का लॉकडाउन लगाया जाए।

गुजरात हाईकोर्ट ने कहा है कि, “कोरोना को कंट्रोल करने के लिए लॉकडाउन जरूरी हो गया है. तो क्या फिर से लॉकडाउन लगाना ही इकलौता उपाय बचा है या फिर दिल्ली और महाराष्ट्र की तरह नाइट कर्फ्यू के जरिए रोका जा सकता है”

Share.
Exit mobile version