उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप की घटना पर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई तेज हो गई है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो गैंगरेप वाले दिन का बताया जा रहा है। यह वीडियो 14 सितंबर का बताया जा रहा है. इसमें खेत के आसपास कई सामान फैला हुआ है जो यह साबित करता है कि घटना के दौरान वहां कई और लोग भी मौजूद थे

इस वीडियो पर सवाल भी उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त पीड़िता की मां घटनास्थल से कुछ दुरी पर थी। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की में घटनास्थल से महज तीन मीटर की दूरी पर थी। हालांकि अब इस वीडियो को सीबीआई को सौंपा जाएगा। शुरुआती जांच में पता चला है कि वहां 4 लोग मौजूद थे। हालांकि इस वीडियो की DNP INDIA HINDI पुष्टी नहीं करता।

वहीं हाथरस कांड को लेकर पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी बेटी को चुपके से जला दिया गया। परिवार को धमकी दी जा रही है। हमारे परिवार को जहर दे दो। पीड़िता के परिवार का कहना है कि हमारे खिलाफ साजिशों का दौर शुरू हो गया है, यह सब सुनाने से बेहतर है कि हमको जहर दे दिया जाए।

Share.
Exit mobile version