लखनऊ: बलिया के पत्रकार रतन सिंह हत्याकांड में कार्रवाई करते हुए मामलें के आरोपी हीरा सिंह को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। दरसल जिले के फेफना थाना क्षेत्र में पत्रकार रतन सिंह की हत्या 24 अगस्त को गोली मारकर अपराधियों ने कर दी थी। वही इस मामलें पर संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई का आदेश दिया था। वही कोर्ट ने इस मामलें में फरार अपराधियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। घटना के बाद अपराधियों के उपर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था जिसे बाद में आजमगढ़ डीआईजी ने बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया।

बलिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या मामलें में सरकार की सख्ती का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं की आरोपियों के खिलाफ मामलें में रासुक लगाया जाएगा साथ ही गैंगस्टर ऐक्ट की धारा 14 (1) के तहत संपत्ति भी कुर्क की जाएगी। हत्याकांड में 10 नामजद आरोपी हैं, जिसमें 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है 2 और अपराधियों की तलाश जारी है। वही रतन सिंह के परिजनों ने फेफना थानाध्यक्ष शशिमौली को रतन सिंह हत्याकांड का जिम्मेदार बताया। उन्होंने एसएचओ पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग भी की है

Share.
Exit mobile version