नई दिल्ली: आखिरकार आज देश के शिक्षण संस्थानों के लिए अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑन इनोवेशन अचीवमेंट ( ARIIA 2020) लिस्ट की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट की घोषणा देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने की। इस रैंकिंग के जारी होने के बाद सबसे अच्छी खबर IIT-Madras के लिए रही। पिछले साल की तरह ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास को सर्वश्रेष्ठ स्थान मिला।

अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑन इनोवेशन अचीवमेंट के तहत कुल 10 संस्थानों के लिए रैंक की घोषणा की गई है. जिसमें IIT-मद्रास के बाद IIT-बॉम्बे और IIT दिल्ली का स्थान रहा. रैंक 4 और 5 में क्रमशः IISc और IIT-खड़गपुर क्रमश: सर्वोच्च स्थान पर रहे। इस पूरे कार्यक्रम को कोरोना संकट के कारण वर्चुअल रखा गया था। जिसमें उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के अलावा, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राज्य मंत्री संजय शामराव धोत्रे और उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे मौजूद रहे।

अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑन इनोवेशन अचीवमेंट के तहत छह पुरस्कार श्रेणी रखे गए हैं. इस रैंकिंग में महिलाओं के लिए विशेष श्रेणी शामिल है.
अन्य पांच श्रेणियां हैं –
1) केंद्र द्वारा वित्तपोषित संस्थान
2) निजी संस्थान
3) निजी / डीम्ड विश्वविद्यालय
4) राज्य-वित्तपोषित स्वायत्त संस्थान
5) राज्य द्वारा वित्तपोषित विश्वविद्यालय

Share.
Exit mobile version