नई दिल्ली: चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच भारत ने बड़ा कदम उठाया है. गलवान घाटी में दोनो देशों की सेनाओं के बीच हुई खूनी झड़प के बाद से ही सीमा पर दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी है। पाकिस्तान भी लगातार अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की फिराक है ऐसे में भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस को तैनात कर दिया है। इस विमान को पाकिस्तान बॉर्डर के बेहद पास में पश्चिमी सीमा पर तैनात किया गया है। सूत्रोंसे मिली एक्सक्लूसीव जानकारी के मुताबिक भारतीय एयरफोर्स के दक्षिणी वायु कमान के सुलूर से बाहर स्थित पहला एलसीए तेजस स्क्वाड्रन फ्लाइंग डैगर्स को एक ऑपरेशनल भूमिका में तैनात किया गया है, मतलब ये की इस मिशन तैनाती को मिशन मोड में रखा गया है।

एक तरफ भारतीय एयरफोर्स में राफेल लड़ाकू विमान के शामिल होने के बाद देश की हवाई ताकत में अप्रत्याशित इजाफा हुआ है तो वही कई अहम मौके पर तेजस भी अपना कमाल दिखा चुका है। खुद पीएम मोदी ने भी स्वदेशी तेजस विमान की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भाषण के दौरान जिक्र किया था। वही एयरफोर्स लगातार देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए हर मोर्चे पर अभेद किला बनाने को लेकर मिशन मोड में है। चीन और पाकिस्तान से भारत की दुश्मनी के मद्देनजर किसी भी नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हाल के दिनों में राफेल की तैनाती चीन की सीमा के पास की गई तो वही पाकिस्तान की हरकतों पर लगाम लगाने के लिए तेजस भी तैयार है।

Share.
Exit mobile version