जेम्स बॉन्ड नाम ही काफी है। अरे, रुकिए मैं हॉलीवुड मूवी जेम्स बॉन्ड की बात नहीं कर रही। दरसल, मैं बात कर रही हूँ भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल की, जिन्हें भारतीय जनता ने जेम्स बॉन्ड के नाम से नवाज़ा है। पाकिस्तान में अंडर कवर एजेंट रह चुके और पाकिस्तान में भारत देश के लिए 7 सालों तक भेष बदलकर भारतीय इंटेलिजेंस के लिए कार्यरत रहे चुके आज अजित डोभाल का 76वां जन्मदिन है। उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक मूवी तो आप सबने देखी ही होगी। उस मूवी के जरिये ये साफ़ दिखाया गया है कि कैसे अजित डोभाल ने अपनी सूझबूझ से पाकिस्तान को धूल चटाई।

https://twitter.com/SaurabhAnku99/status/1351817817826316288?s=20
Share.
Exit mobile version