केरल के अलप्पुझा जिले की ताकाझी पंचायत में बर्ड फ्लू (bird flu) फैलने की जानकारी मिली है। जिसके चलते प्रभावित क्षेत्रों में मुर्गियों और बत्तखों को पकड़ने और मरने के आदेश जारी किये गए है। फ्लू के प्रकोप की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ए. अलेक्जेंडर ने स्थिति का जायजा लेने के लिए गुरुवार को पशुपालन, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ तत्काल मीटिंग भी की।

प्रशासन ने नजदीकी इलाकों में वायरस के प्रसार को रोकने के लियेताकाझी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 10 और इसके आसपास के एक किलोमीटर दायरे में सभी मुर्गियों, बत्तखों और अन्य घरेलू पक्षियों को मारने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र को एक निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है, जबकि क्षेत्र मेंवाहनों और लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है।

यह भी पढ़े :- पीएम मोदी ने लोकतंत्र शिखर सम्मेलन में लिया भाग, बोली यह बातें

इसके साथ ही अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र भी घोषित किया है और यहां पर वाहनों और लोगों की आवाजाही को भी रोक दिया गया है। जिलाधिकारी ने बर्ड फ्लू (bird flu) संभावित क्षेत्रों में मुर्गी, बतख और पक्षियों के अंड्डे, मांस आदि की ब्रिक्री पर रोक दिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं.

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version