NEW DELHI: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश में लगे हैं। जम्मू इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक बार फिर ड्रोन देखा गया है। बता दें कि बीएसएफ के मुताबिक अरनिया सेक्टर में लाल रंग बिंदु जैसे ड्रोन की हलचल देखी गई थी। सीमा पर तैनात जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। फिर ड्रोन को पाकिस्तान जाते देखा गया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है।  हालांकि अब तक कुछ मिला नहीं है।

बीएसएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अरिनया सेक्टर में 200 मीटर की दूरी पर एक लाल टिमटिमाती बत्ती देखी। 13-14 जुलाई की रात में ड्रोन देखने के बाद सुरक्षाबलों ने लाल बत्ती को निशाना बनाया। इस गोलीबारी के बाद ड्रोन संचालकों ने पाकिस्तान वापिस ड्रोन बुला लिया। यह पहला मौका नहीं जब इस तरह की साजिश सीमा पार से लगातार हो रही है।पाकिस्तान पहले भी हथियारों की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भारतीय  सीमा में करता आया है। पिछले महीने एयरबेस पर हुए ड्रोन हमले के सुरक्षा एजेंसी पूरी तरह चौकस हो गई है। सरहद के अलावा भीतरी हिस्सों की कड़ी निगरानी रख पाकिस्तान की हर साजिश को बेनकाब किया जा रहा है।

Share.
Exit mobile version