भारतीय मूल के जस्टिन नारायण ऑस्ट्रेलिया मास्टर शेफ सीजन 13 के विजेता बन गए हैं। जस्टिस नारायन को विजेता के तौर पर 1.8 करोड़ रुपए दिए गए हैं। जस्टिन नारायन ने जजों के सामने तरह-तरह के व्यंजन प्रस्तुत किए और हर तरह के कठिनाइयों का सामना करते हुए यह जीत हासिल की। मास्टर शेफ ऑस्ट्रेलिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम द्वारा जस्टिन नारायण की मास्टर शेफ ऑस्ट्रेलिया 13 सीजन के विजेता के रूप में फोटो शेयर की गई है। जस्टिन नारायण पश्चिमी Australia के रहने वाले हैं जिन्होंने 13 वर्ष की उम्र में ही तरह-तरह के व्यंजन सीखने शुरू कर दिए थे और आज वह दुनिया के इतने बड़े मास्टर शेफ बन गए हैं। जस्टिन नारायण अपनी मां को अपनी प्रेरणा मानते हैं।

जस्टिन नारायण अब अपना खुद का रेस्टोरेंट खोलना चाहते हैं जहां पर वह तरह तरह के स्वादिष्ट भारतीय व्यंजन लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं ताकि लोग उनका स्वाद चखे और दुनिया में भारतीय व्यंजन का नाम हो। जस्टिन नारायण कहते हैं कि मैं भारतीय व्यंजन खा खा कर बड़ा हुआ हूं और मैं उसको दुनिया भर में फैलाना चाहता हूं इसीलिए मैं अपना खुद का रेस्टोरेंट खोलना चाहता हूं। जस्टिन नारायण ने बताया कि वह अपने रेस्टोरेंट की कमाई के जरिए गरीब बच्चों की मदद करना चाहते हैं। मास्टर शेफ ऑस्ट्रेलिया दुनिया का सबसे बड़ा फूड शो है जिसने तरह-तरह के लोगों को मौका देकर मशहूर किया है। मास्टर शेफ ऑस्ट्रेलिया में आने के बाद लोग अपना खुद का रेस्टोरेंट चला कर अपने आपको दुनिया भर में मशहूर करके लोगों को अपने हाथ के बने खाने का स्वाद चखा रहे हैं। इस शो में एक बड़ा बदलाव यह देखने को मिला है कि इस शो में अब भारतीय व्यंजन को भी शामिल कर लिया गया है।

Share.
Exit mobile version