एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर किए गए अपमानजनक ट्वीट को लाइक करने पर मुंबई पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह को आड़े हाथों लिया है। कंगना ने ट्वीट कर कमिश्नर को तो बुरा भला कहा ही साथ ही मुंबई पुलिस को भी खरी खोटी सुना डाली। दरसल,कंगना ने मुंबई पुलिस कमिश्नर के लाइक किए जिन ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स को शेयर किया, उसमें सड़क पर मेनहोल के ढक्कन जैसा चित्र बनाकर कंगना रनौत का नाम लिखा हुआ था और उसे ‘वॉक ऑफ शेम’ बताया गया था। इसी ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा था कि – मुझे इससे आपत्ति है… यहां इनके नाम के अलावा इन लोगों के चेहरे भी होने चाहिए’। इसी आपत्तिजनक ट्वीट को मुंबई कमिश्नर ने लाइक किया ।

इसी से समबन्धित कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो स्क्रीनशॉट शेयर किये और लिखा कि – उन लोगों के खिलाफ किए गए अपमानजनक ट्विट्स को लाइक करना, जो सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों को खिलाफ लड़ रहे हैं, सार्वजनिक रूप से परेशान करने वालों और धमकाने वालों की निंदा करने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं, मुंबई पुलिस अब तक के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है… शर्मनाक।

इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि – जब मुंबई पुलिस कमिश्नर ही खुलेआम मुझे इस तरह डराएंगे। मेरे खिलाफ अपराधों और बदमाशी करने वालों को प्रोत्साहित करेंगे तो क्या मैं मुंबई में सुरक्षित रहूंगी? मेरी सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार होगा? @PMOIndia

कंगना के इस नाराज़गी भरे ट्वीट के बाद मुंबई पुलिस की तरफ से एक ट्वीट किया गया जिसमें उन्होंने कमिश्नर का बचाव करते हुए अपनी सफाई पेश की। मुंबई पुलिस ने ट्विटर हैंडल से लिखा कि – इस ट्वीट को @CPMumbaiPolice द्वारा कभी लाइक नहीं किया गया है। सायबर पुलिस स्टेशन को स्क्रीनशॉट की जांच के लिए कहा गया है।

इसके बाद मुंबई पुलिस को जवाब देते हुए कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि -आप लोग पुलिस फोर्स के नाम पर बहुत बड़ी शर्म हैं, मत भूलिए कि सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि ट्वीट में टैग किए गए सभी लोगों को मुंबई पुलिस कमिश्नर के उस अपमानजक ट्वीट को लाइक करने का नोटिफिकेशन आया था, लगता है पीड़ित को अपराधी साबित करने की कोशिश आपका पुराना धंधा है। मुंबई पुलिस झूठ बोलने की हिम्मत कैसे हुई, कोशिश भी मत करना।

Share.
Exit mobile version