Kanpur Violence: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में 3 जून को हुई हिंसा (violence) मामले में अब यूपी की योगी सरकार (Yogi government) और प्रशासन काफी सख्ती दिखा रहा है। दरअसल, मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के कड़े निर्देश के बाद पुलिस (police) ने हिंसा में शामिल आरोपियों (accused) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरु कर दी है।

कानपुर विकास प्राधिकरण ने की कड़ी कार्रवाई

इस संबंध में एक आला अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कानपुर पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में तीन संपत्ति को सील कर दिया है। कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि हाजी वासी, शबी, सलीम और एचएस मलिक द्वारा प्राधिकरण से उचित मंज़ूरी के बिना अवैध रूप से बनाई गई संपत्ति को सील कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Rupee At Its Lowest Level: रुपये में रिकॉर्ड गिरावट, जानें इसके कारण और आप पर क्या पड़ेगा इसका असर!

आरोपियों के अवैध निर्माण को पुलिस ने किया सील

वहीं, दूसरी तरफ पुलिस आयुक्त की तरफ से एक प्रेस नोट जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा रविवार को सलीम उर्फ़ जानीवाकर और हाजी वसी द्वारा द्वारा परेड और चकेरी इलाके में करवाए जा रहे अवैध निर्माणों को क्षेत्रीय पुलिस की उपस्थिति में परिसर को सील किया गया। आरोप है कि इन बिल्डरों ने प्राधिकरण द्वारा एक महीने पहले सील की गई परिसरों का सील तोड़कर निर्माण करवाया जा रहा था। इस मामले में केडीए द्वारा संबंधित थानों में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है।

मुख्य साजिशकर्ता ने किए पुलिस के सामने ये खुलासे

यहां पर आपको बता दें कि कानपुर हिंसा में अब पुलिस काफी तेजी दिखा रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता जफर हयात हाशमी से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि बिल्डर सलीम उर्फ जॉनी वॉकर, हाजी वसी, एचएस के मालिक ने हिंसा के लिए उपद्रवियों की फंडिंग है। फ़िलहाल पुलिस ने केडीए की तहरीर पर पुलिस ने इनकी प्रॉपर्टी को सील किया है। अब आगे की जांच की जा रही है कि किसने कितना फण्ड दिया। आने वाले कई अन्य बिल्डर भी पुलिस की रडार पर आ सकते हैं।

गौरतलब है कि 3 जून को जुमें की नमाज के बाद कानपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र स्थित यतीमखाना, नई सड़क में हिंसा भड़क गई थी। बताया जा रहा है कि कानपुर हिंसा को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था। दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव, फायरिंग और पेट्रोल बम चले थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Exit mobile version