भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 3,33,533 नए मामले देखें गए। इसके साथ देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,92,37,264 हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में कोरोना का कहर जारी है और मामले लगातार बढ़-घट रहे हैं।

कब तक सुधर सकते है हालात ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में 15 फरवरी 2022 तक नए कोरोना के मामलों में भारी कमी देखने को मिलेगी। समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि कुछ राज्यों में पहले से ही हालात सुधरते हुए मालूम पड़ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, “समूचे देश में 15 फरवरी तक कोविड के मामलों में भारी कमी देखी जयेगी। रिपोर्ट्स की माने तो कुछ राज्यों और मेट्रो शहरों में मामले अभी से ही कम होने लगे हैं और स्थिर होने लगे हैं।”

पूरे देश में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 21,87,205
सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कोरोना टीकाकरण ने तीसरी लहर के प्रभाव को कम कर दिया है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, “स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समन्वय करने में जुटी है। पूरे देश में कुल 74% वयस्क आबादी को पूरी तरह से टीका लगाया जा चूका है।” सरकारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 21,87,205 हो चुकी है, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 525 संक्रमितों की मौत होने से भारत में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4,89,409 हो चुकी है।

यह भी पढ़े : Kerala coronavirus case: 24 घंटे में 3382 नए कोरोना केस दर्ज, 59 लोगों की मौत

कब कब कितने बढ़े भारत में कोरोना के मामले ?
पूरे देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त 2020 को संख्या 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक पहुंच गयी थी। कोरोना संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version