स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के स्वच्छताग्राही कर्मचारी सोमवार सुबह ही विधानसभा घेराव करने पहुंच गए। बड़ी संख्या में एकत्रित हुई महिला कर्मचारियों को पुलिस ने समझा बुझाकर कर वैन में सवार करवाने की कोशिश की, इसी दौरान धक्का-मुक्की में पांच महिलाएं बेहोश हो गई। पुलिस सभी कर्मचारियों को गिरफ्तार कर ईको गार्डन ले गई, जहां उन महिलाओं की तबीयत और बिगड़ गई। आनन फानन में पुलिस ने अतिगंभीर तीन महिलाओं को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया तथा दो महिलाओं को ईको गार्डन में प्राथमिक उपचार दिया गया।

गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा से दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ, लगा फ़ोन टैपिंग का आरोप

प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर तिवारी ने आरोप लगाते हुए कि कर्मचारी विधानसभा पर भिक्षाटन करने गए थे लेकिन महिला पुलिस ने महिला कर्मचारियों को बुरी तरह लाठियों से पीटा जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी। उन्होंने बताया कि स्वच्छताग्राही कर्मचारी पिछले 15 नवम्बर से नियमित वेतन तथा राज्य कर्मचारी का दर्जा प्राप्त करने के लिए ईको गार्डन में धरना प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन सरकार और भाजपा ने जब उनकी मांग नहीं सुनी तो वे विधानसभा पर भिक्षा मांगने पहुंचे थे। कार्यकारी प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित ने बताया कि संगठन ने 6 दिसम्बर को पूरे प्रदेश में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया था और विधानसभा के साथ साथ सभी जनपद पंचायतों पर भी भारी विरोध प्रदर्शन किया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version