चुनाव आयोग ने एमपी में तीन चरणों मे पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने शनिवार शाम ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में अगले साल 6 जनवरी को मतदान, दूसरा चरण में 28 जनवरी और तीसरे चरण में 16 फरवरी को मतदान होगा। पहले चरण में 9, दूसरे में 7 और तीसरे चरण में 36 जिले शामिल होंगे। प्रदेश में पंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई है। मतदान वाले दिन ही मतगणना होगी और रिजल्ट आएंगे।

पहले चरण में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, निवाड़ी, अलीराजपुर, पन्ना, नरसिंहपुर, हरदा और दतिया में वोटिंग होगी। वहीं दूसरे चरण में जबलपुर, बुरहानपुर, सिंगरौली, उमरिया, श्योपुर और देवास तथा अनूपपुर में वोटिंग होगी।

तीसरे चरण में खंडवा, धार, झाबुआ, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, कटनी, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, रीवा, सीधी, सतना, होशंगाबाद, बैतूल, शहडोल, भिंड और मुरैना में वोटिंग होगी।

यह भी पढ़े:- आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कोनिजेति रोसैया का निधन। पीएम ने ट्वीट कर जताया शोक

यह रहेगी प्रक्रिया

सरपंच और पंच के उम्मीदवारों को निर्वाचन कार्यालय में जाकर फॉर्म भरकर जमा कराने होंगे, जबकि जिला पंचायत के लिए ऑनलाइन नामांकन दाखिल किए जाएंगे। जिला और जनपद सदस्य में वोटिंग EVM से होगी। ग्राम स्तर पर मतपत्र के जरिए वोटिंग कराई जाएगी। प्रदेश में 22 हजार 695 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा। इसके लिए 71 हजार 398 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। चुनाव का मेगा शो आखिरी चरण में होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं.

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version