Sushma Swaraj Death Anniversary: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिग्गज नेता रही सुषमा स्वराज की आज पुण्यतिथि है। ऐसे में भाजपा के कई नेताओं ने उन्हें याद करके विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें अपनी तरफ से याद किया। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए।

सीएम शिवराज ने किया दीदी सुषमा को याद

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट में लिखा- ‘आज आदरणीय दीदी सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि है, उनकी बहुत याद आ रही है। बरबस उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा बार-बार सामने आ जा रहा है। कई बार ऐसा आभास हो रहा है कि वह मुझे स्नेह से समझा रही हैं कि इतना काम मत करो, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखो; जैसा कि वह मुझे अक्सर कहा करती थीं।’

ये भी पढ़ें: Azadi Ka Amrit Mahotsav: पीएम मोदी आज करेंगे आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बैठक, सभी राज्यों के CM को दिया गया आमंत्रण

सीएम शिवराज ने किए एक के बाद कई ट्वीट

वहीं, सीएम शिवराज ने एक अन्य ट्वीट में सुषमा स्वराज की कई तस्वीरों को साझा किया है। सीएम शिवराज ने भाजपा की कद्दावर नेता को दीदी कहकर संबोधित किया। सीएम शिवराज ने आगे अपने ट्वीट में लिखा कि जब भी आदरणीय सुषमा दीदी बोलती थीं कि तो ऐसा लगता था कि माता सरस्वती उनकी जिह्वा पर विराजमान हैं। दीदी के पास स्नेह के साथ-साथ अपार अनुभव था, जिसे वह सस्नेह खुले मन से बांटती थीं। उन्होंने मुझे भी सदैव धैर्य से सिखाया और मार्गदर्शन किया।

हम सबकी प्यारी दीदी कहकर किया संबोधित

इसके साथ ही सीएम शिवराज ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘हम सबकी प्यारी दीदी सुषमा ने प्रदेश और देश के लोगों के साथ-साथ अपने सेवा भाव और कर्म से दुनिया का हृदय जीता। आज भी वह अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से असंख्य लोगों की स्मृतियों में जिंदा हैं और सदैव रहेंगी। पुण्यतिथि पर दीदी के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’

सीएम चौहान ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘आदरणीया दीदी, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तीसरी पुण्यतिथि पर सादर नमन करता हूं। आपने विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों का नेतृत्व करने के साथ ही दिल्ली की मुख्यमंत्री, विदिशा सांसद सहित अन्य दायित्वों का निर्वहन करते हुए विकास, लोक कल्याण, गरीब उत्थान में योगदान दिया।’

इन नेताओं ने भी किया दिवंगत सुषमा स्वराज को याद

वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बीजेपी के कई नेताओं ने आज दिवंगत सुषमा स्वराज को याद किया है। इन नेताओं में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेता शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: ITR Filing Update: ITR की अंतिम तारीख निकलने के बाद इतने जुर्माने के साथ भरा जा सकता है रिटर्न, जानिए क्या है नियम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Exit mobile version