जम्मू: कोरोना संकट के कारण पिछले 5 महीनों से बंद माता वैष्णो देवी की यात्रा की अब शुरुआत हो गई। कोरोना संकट के कारण 18 मार्च को माता वैष्णो देवी की यात्रा बीच में ही रोक दी गई थी। हालांकि इस बार माता की यात्रा पहले से अलग होगी। यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को चेहरे पर मास्क लगाने से लेकर कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होना बेहद जरूरी हैं। वही फोन में आरोग्य सेतू एप्प भी डाउनलोड करना होगा। इसके साथ ही जगह-जगह श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

श्रद्धालु कटरा पहुचेंगे कैसे:
कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के कारण बंद हुई ट्रेन सेवा पूरी तरीके से शुरू नहीं हुई हैं। ऐसे में यात्रियों के पास एक दो ही विकल्प हैं। सबसे पहला उपाय दिल्ली से जम्मू के बीच चलने वाली जम्मू राजधानी स्पेशल ट्रेन या फिर फिर जम्मू से कटरा बस, टैक्सी या फिर निजी वाहन से पहुंचने का। इसके अलावा श्रद्धालु तक जम्मू फ्लाइट से पहुँच सकते हैं। देश के कई बड़े शहरों से जम्मू के हवाई सेवा उपलब्ध है। वही उत्तर भारत के कई बड़े शहरों से अच्छी लक्जरी बस सेवा उपलब्ध हैं, जिसके सहारे आप आसानी से माता वैष्णो देवी के दरबार तक पहुँच सकते हैं।

Share.
Exit mobile version