मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई को जांच सौंपने की मांग को महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने एक बार फिर से ठुकरा दिया है। इसके पहले भी बिहार पुलिस द्वारा इस मामलें में की जा रही जांच को महाराष्ट्र पुलिस ने रोका था, पटना से जांच के लिए गए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को भी क्वारंटाइन कर दिया गया था। महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने साफ कर दिया है कि इस मामलें की जाँच मुँबई पुलिस ही करेगी। सुशांत की आत्माहत्या को अब 2 महिने बीत चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके मुँबई पुलिस की जाँच एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी है। बॉलीवुड के सितारों से लेकर महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टियां भी सुशांत सिंह राजपूत केस की जाँच सीबीआई से कराने की मांग उठा रहे हैं। ऐसे उद्धव ठाकरे सरकार का जांच के लिए मना करना सवालों के घेरे में है।

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड मिस्ट्री:
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड मिस्ट्री लगातार उलझती जा रही है। एक तरफ महाराष्ट्र सरकार जांच में बार-बार अड़ंगा लगा रही है तो वही बिहार सरकार की सिफारिश पर सीबीआई जांच शुरु हो गई है। दरसल सुशांत के पिता केके सिंह पटना के राजीव नगर थाने में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था जिसके बाद बिहार पुलिस जांच के लिए मुंबई गई हुई थी। लेकिन आरोप है कि मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस को जांच करने से रोका। वही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे ने सुशांत की सुसाइड को मर्डर करार दिया है और उद्धव ठाकरे सरकार की भूमिका पर गँभीर सवाल खड़ा कर दिया है।

Share.
Exit mobile version