शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। शिवसेना सांसद ने एक यू ट्यूब चैनल पर नाराजगी जताते हुए उसे बंद करने की मांग की है। शिवसेना सांसद के मुताबिक इस यू ट्यूब (YOUTUBE) चैनल पर खास समाज की एक महिला की लाइव नीलामी वीडियो दर्शाया गया। वहीं एक एप पर कई महिलाओं के फोटोज पोस्ट किए गए है। उन्होने लिखा कि ये सारे फोटोज महिलाओं के सोशल मीडिया हैंडलर से लिए गए है।लाइव नीलामी दिखाने वाली इन घटनाओं पर ध्यान में रखते हुए एप और इस यू ट्यूब चैनल पर कार्रवाई की मांग की है

प्रियंका चतुर्वेदी ने आईटी मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि बीते महीने पहले ‘लिबरल डॉज’ का एक यूट्यूब चैनल नजर में आया है। जहां इस  यूट्यूब चैनल पर कुछ खास समुदाय की महिला की लाइव नीलामी का प्रसारण किया जा रहा था। इस पूरे लाइव प्रसारण में लोग महिलाओं को देखकर बोली लगा रहें थें। वहींं अश्लील कमेंट कर रहे थे। इसी की तरह ‘सुल्ली डील्स’ नाम के एप पर भी कुछ ऐसा देखने को मिला जहां कई पेशेवर महिलाओं की तस्वीर पोस्ट की गई हैसांसद चतुर्वेदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि जिस तरह से ‘Sulli deals’ के माध्यम से एक धर्म की महिलाओं को target किया जा रहा था वो बेहद ही अफ़सोसजनक और निंदनीय है, इस संदर्भ में IT मंत्री को मेरा पत्र।

यह भी पढ़े शिवसेना ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप, मुखपत्र सामना के जरिए साधा निशाना

राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे लिखा है कि जिन महिलाओे के फोटो वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैैं उन्हे इन फोटोज की जानकारी भी नहीं है।Sulli Deals ऐप पर जिन महिलाओं के फोटोज पोस्ट हो रही है ये गंभीर मामला है।  इस एप का मकसद एक खास वर्ग की महिलाओं को टारगेट करना है। उनके मुताबिक इस डर से कुछ महिलाओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ही बंद कर दिया है।  ऐसे में प्रियंका चतुर्वदी ने मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस पूरे मामले पर तुरंत एक्शन लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की है

Share.
Exit mobile version