आगरा का मुगल म्यूजियम अब शिवाजी महाराज म्यूजियम के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है। लखनऊ में आगरा मंडल की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी ने यह फैसला किया है।

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आगरा में निर्माणाधीन म्यूजियम को छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाएगा। आपके नए उत्तर प्रदेश में गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों का कोई स्थान नहीं। हम सबके नायक शिवाजी महाराज हैं। जय हिन्द, जय भारत’।

बता दें कि, सीएम योगी ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा किया। सीएम ने आगरा में कोविड मृत्यु दर कम करने के प्रयास को तेज करने के निर्देश दिए हैं।

Share.
Exit mobile version