आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बौद्ध विद्वानों को संबोधित किया । उन्होंने बौद्ध धर्म के प्रति बहुत सारी बातें कही । पीएम मोदी ने कहा कि बौद्ध धर्म लोगों को आदर करना सिखाता है । उन्होंने कहा बौद्ध धर्म हमे गरीबों के लिए मन में आदर रखना , महिलाओं का आदर करना , शांति और अहिंसा का आदर करना सब कुछ सिखाता है ।प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों को आषाढ़ पूर्णिमा कि हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ में उन्होंने यह भी कहा कि आज के दिन को गुरु पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है और आज हमारे गुरुओं याद करने का दिन है जिनसे हमें ज्ञान प्राप्त हुआ। उसी भावना को प्रकट करने के लिए हम भगवान बुद्ध को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।

इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने धर्म चक्र दिवस समारोह का उदघाटन किया । यह समारोह इंटरनेशनल बुद्धिष्ट कॉनफेडेरेसन (IBC) द्वारा संचालित किया जा रहा है । आज के दिन समस्त बौद्ध धर्म के लोग प्रवर्तन दिवस के रूप में मनाते हैं । आज ही के दिन महात्मा गौतम बुद्ध ने अपने पहले 5 शिष्यों को उपदेश दिया था ।

Share.
Exit mobile version