दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार यानी कि आज दिल्ली में कोरोना की नौ हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। कोरोना से 34 और मौतें हुई है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 13.32 फीसदी पर आ गई है।

एक्टिव केस की बात करें तो यह भी घटकर 54 हजार के करीब आ गया है। दिल्ली सरकार के द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 9197 नए मरीज मिले हैं, वहीं इस संक्रमण से 34 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही 13,510 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घर भी लौट आए हैं।

स्वस्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में अब संक्रमितों की कुल संख्या 17,91,711 हो गई है। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 54246 हो गए हैं। वहीं अब तक कुल 17,11, 845 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना से मुक्त हो चुके हैं।इसके साथ ही अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 25, 620 हो गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज दिल्ली में कुल 69022 टेस्ट किए गए हैं इनमें से 58,697 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी ट्रूनैट टेस्ट और 10,325 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version