NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी दूसरी एजेंसियों ने एक बार फिर पपीएफआई के देश भर में फैले ठिकानो पर छापेमारी की है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह दूसरे राउंड की रेड बताई जा रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह दूसरे राउंड की रेड बताई जा रही है। जांच एजेंसियों द्वारा अलग-अलग जगहों से पीएफआई के कई मेंबर्स को गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

170 वर्कर्स को हिरासत में लिया

एनआईए को मिली लीड के अनुसार इस बार 8 राज्यों के 25 ठिकानों पर आज छापेमारी कर रही है जिसमे दिल्ली, यूपी, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत कई राज्य शामिल है। केंद्रीय जांच एजेंसियों के निर्देश और पहले के इनपुट के आधार पर NIA और राज्य पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है। इस बार भी पीएफआई के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। सुबह छापेमारी के दौरान देशभर में पीएफआई के 170 वर्कर्स को हिरासत में लिया गया है। पिछले दिनों ही एनआईए-ईडी ने मिलकर पीएफआई पर देश के 15 राज्यों में 96 जगहों पर रेड मारी थी और उसके करीब 100 से अधिक वर्कर्स को गिरफ्तार किया था।

Also Read: IRCTC Packages: रेलवे ने नवरात्रि के लिए शुरु की स्पेशल थाली, अब रेल सफर के दौरान व्रतियों को मिलेगा लजीज खाना

पीएफआई पर बैन की तलवार

PFI इन दिनों जांच एजेंसियों के रडार पर है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पिछले कुछ दिनों में पीएफआई के करीब 100 से अधिक ठिकानो पर छापेमारी की है। 22 सितंबर को कई जगह रेड कर PFI से जुड़े 106 लोगों को गिरफ्तार हुए थे। 22 सितंबर को देशभर में PFI के खिलाफ एक्शन में NIA ने UAPA के तहत 5 FIR दर्ज की हैं। एनआईए के इस एक्शन के बाद अब पीएफआई पर बैन की तलवार लटक रही है।

Also Read: Supreme Court Hearing Live Streaming: अब सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को देख सकेंगे घर बैठे, चार साल पहले दिया था ऐतिहासिक फैसला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version