देश में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ते जा रहा है। देश में अब तक 20, 06, 760 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 24 घंटे में कोरोना के 56 हजार से ज्यादा मामला सामने आया। एक दिन में सर्वाधिक केस के मामले में भारत ने अमेरिका और ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है। यह लगातार नौवां दिन है जब देश में कोरोना के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालाय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटें में 56,282 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20 लाख 06 हजार 760 हो गई है। पिछले 24 घंटें 904 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या 40 हजार 699 हो गई है।

देश भर में कोरोना के एक्टिव केस 5 लाख, 95 हजार 501 हैं, वहीं अभी तक 13, 28, 336 लोग कोरोना को मात दें चुके हैं। भारत में रिकवरी रेट की बात करें तो 67.62 फीसदी है, तो वहीं कोरोना से मरने वालों की दर 2.3 % है।

देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है। महाराष्ट्र में आज 11, 514 नए केस मिले और 316 मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4, 79 ,779 है, और कुल मरने वालों की संख्या 16, 792 है। महाराष्ट्र में अब तक 3, 16, 375 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।


कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका (4, 973, 314) कोरोना मरीजों के साथ दुनिया में पहले स्थान पर है। तो वहीं ब्राजील (2, 862, 761) कोरोना मरीजों के साथ दुनिया में दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में 161,581 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है, तो ब्राज़ील में 97, 418 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share.
Exit mobile version