बॉलीवुड में इस समय इनसाइडर्स – आउटसाइडर्स को लेकर जंग छिड़ी हुई है। जहाँ सभी लोग सोशल मीडिया पर ##boycottstarkids के नारे लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर आम जनता स्टार किड्स पर अपने गुस्से का निशाना तान रही हैं। वहीं इन सबके बीच बॉलीवुड में धड़क फिल्म से अपना डेब्यू करने वाली स्वर्गीय एक्ट्रेस श्री देवी और इंडियन फिल्म प्रोड्यूसर की बेटी जान्हवी कपूर की दूसरी फिल्म ‘गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल ’आ रही है। ‘गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल ’ का ट्रेलर तो काफी पहले ही लांच हो चुका है। ट्रेलर लांच होने के बाद कई लोगों ने जान्हवी कपूर की एक्टिंग की तारीफ की तो कई लोगों ने ‘गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल ’को बॉयकॉट करने की मांग की।

फिल्म ‘गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल ’ को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का कहना है कि वह अपनी नई फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ को लेकर सोशल मीडिया पर इनसाइडर्स-आउटसाइडर्स की बहस के बीच खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं। लोग उन्हें तब तक स्वीकार नहीं करेंगे जब तक कि वह असाधारण’ ना हो। आप या तो इससे दब जाएंगे या फिर इसमें उम्मीद की किरण देखेंगे। मुझे जो समझ आया है कि लोग मुझे तब तक स्वीकार नहीं करेंगे जब तक मैं कुछ खास ना करुं। यह बहुत अच्छा भी है क्योंकि उन्हें उम्मीद से कम से काम चलाना भी नहीं चाहिए।

Share.
Exit mobile version