पुलवामा हमला पाकिस्तान की कायर सरकार ने ही कराया था। पुलवामा हमले का गुनाह आखिरकार पाकिस्तान ने कबूल कर लिया है। पाकिस्तान ने माना है कि पुलवामा आतंकी हमले में उसका ही हाथ था। पुलवामा हमले पर पाकिस्तान बेनकाब हो चुका है। ये सबूत भारत के पास पहले से ही है लेकिन अब पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने संसद में कहा है कि पुलवामा हमला इमरान खान सरकार की बड़ी कामयाबी है। इतना ही नहीं फवाद चौधरी ने आगे कहा कि पुलवामा की कामयाबी कौम की कायमाबी है और हमने भारत को घर में घुसकर मारा। फवाद चौधरी से पहले पाकिस्तान की सियासी पार्टी पीएमएल-एन के सांसद ने खुलासा किया कि भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन की रिहाई न होने पर भारत, पाकिस्तान पर हमले के लिए तैयार बैठा था। उन्होंने इस बात को कबूला कि उस वक्त पाकिस्तानी सेना के प्रमुख की हालत खराब थी और अगर पाकिस्तान अभिनंदन को नहीं छोड़ता, तो भारत हमला कर सकता था।

सांसद की जुबानी खौफ की कहानी

सांसद एयाज सादिक ने कहा कि भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर बुलाई गई बैठक में खुद पीएम इमरान खान ने आने से इनकार कर दिया था। उसमें आर्मी चीफ आए तो लेकिन उनके पैर कांप रहे थे और माथे पर पसीना था। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अगर अभिनंदन को सीमा पार नहीं जाने देंगे तो भारत रात 9 बजे पाकिस्तान पर हमला कर देगा। एयाज सादिक ने कहा-  कुलभूषण के लिए हम अध्यादेश लेकर नहीं आए थे। इस सरकार ने एक-दो महीने अध्यादेश छिपाकर रखा। हमने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में इतनी एक्सेस नहीं दी थी जितनी इस सरकार ने। उन्होंने आगे कहा- मुझे याद है शाह महमूद साहब उसे मीटिंग में थे, जिसमें प्रधानमंत्री साहब ने आने से इनकार कर दिया। चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ आए लेकिन उनके पैर कांप रहे थे और पसीने माथे पर थे।

जवानों की शहादत को बदले का इंतजार

आप पुलवामा हमले को भूले नहीं होंगे। पिछले साल 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर विस्फोटकों से भरी गाड़ी के जरिए बड़ा आतंकी हमला किया गया था। इस हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने IED से भरी कार को सेना के काफिले से भिड़ा दिया था। पुलवामा हमला कश्मीर में 30 साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला था। जिसके घाव आज भी नहीं भरे हैं। पाकिस्तान की संसद में फवाद चौधरी के बयान ने एक बार फिर पुलवामा हमले के जख्मों को कुरेदने का काम किया है।

पाकिस्तान के विवादित चौधरी

फवाद चौधरी पाकिस्तान के वो नेता हैं जो अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। वो आए दिन भारत को धमकी देते रहते हैं और अपना मजाक उड़वाते हैं। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद वो भारत को कई बार युद्ध की धमकी दे चुके हैं।  फवाद ने भारत को परमाणु युद्ध की भी धमकी दी थी। उन्होंने चंद्रयान- 2 की लॉन्चिंग के बाद भी विवादास्पद ट्वीट किया था। हालांकि इस ट्वीट को लेकर उन्हें अपने ही देश में भी आलोचना झेलनी पड़ी थी।

Share.
Exit mobile version