Parliament Protest: मॉनसून सत्र का आज 8 वां दिन है। इसके साथ ही सांसदों का हंगामा अभी भी चल रहा है। इस हंगामे के चलते ही दोनों सदनों की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा है। इसके साथ ही राज्यसभा (Rajya Sabha) से निलंबित किए गए 20 सदस्यों और 4 लोकसभा सांसदों ने बुधवार से ही अपना 50 घंटे का धरना प्रदर्शन जारी रखा है। जिसमें अब कई विपक्षी दलों ने अपनी एकजुटता दिखाई है और विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। इतना ही नहीं निलंबन को रद्द करने के लिए सदन में अपने सदस्यों के व्यवहार पर खेद व्यक्त करने के सभापति के प्रस्ताव को विपक्ष ने अस्वीकार कर दिया है।

निलंबित सांसदों का धरना जारी

इस बीच निलंबित सांसदों की रात कैसे बीती है इसके कई सारे फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, विपक्ष सरकार को घेरने की कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है। इस बीच कांग्रेस के निलंबित सांसद मनिकम टैगोर ने एक सांसद के हाथ पर बैठे मच्छर का एक वीडियो ट्वीट किया, जो विपक्ष के धरने में शामिल हैं।

उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थय मंत्री को टैग करते हुए लिखा है कि, वो किस तरह मच्छरों के बीच बैठे हुए हैं, बिना अपने स्वास्थय की परवाह किए। उन्होंने लिखा, संसद परिसर में मच्छर हैं, लेकिन विपक्षी सांसद डरते नहीं हैं। मनसुख मंडाविया जी कृपया संसद में भारतीयों का ब्लड बचाइए, बाहर अडानी उनका खून चूस रहे हैं। इस बीच तीन और सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Optical Illusion: यह चीजें कराती है आपके डर का एहसास, इस तस्वीर से लगेगा पता

विपक्ष ने काटा हंगामा

इस तरह उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है। टीएमसी की निलंबित राज्यसभा सांसद मौसम नूर सुबह छह बजे चाय लेकर पहुंच गई थीं। जिनके फोटो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इसके साथ ही काफी विपक्षी दल निलंबित सांसदों का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: New Delhi: AAP सांसद संजय सिंह भी राज्यसभा से निलंबित, पीएम मोदी का नाम लेकर कही ये बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version