देश में बढ़ते कोरोना वायरस ले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कुछ समय से बैठकर कर रहे हैं और अब पीएम मोदी अलग-अलग जिलों के जिलाधिकारियों से सीधे तौर पर बात करेंगे सूत्रों के मुताबिक यह बैठक दो ग्रुप में होगी पहली बैठक 18 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 11:00 बजे होगी 18 मई को 9 राज्यों के 4 सेक जिला अधिकारियों के साथ पीएम बैठक करेंगे । जबकि 20 मई को 10 राज्यों के 54 जिलाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री की बैठक में मौजूद रहेंगे।

आपको बता दें कि 20 मई की बैठक में 10 जिलों में पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश ,छत्तीसगढ़ ,पुडुचेरी, राजस्थान ,महाराष्ट्र ,झारखंड उड़ीसा केरल और हरियाणा के जिला अधिकारी शामिल होंगे। जिलों में जमीनी स्तर पर कोरोनावायरस और इसके रोकथाम के लिए अब तक क्या-क्या कदम उठाए गए हैं इस पर चर्चा होगी। पीएम मोदी सभी जिलाधिकारियों से स्थिति पर फीडबैक लेंगे , किन जिलों में सुधार हुआ है और अब भी कहां हालत खराब है।

Share.
Exit mobile version