नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी प्रर्दशन के बीच रविवार सुबह अचानक पीएम मोदी राष्ट्रीय राजधानी स्थित रकाबगंज गुरुद्वारे में पहुंच गए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और गुरु तेगबहादुर के बलिदान के लिए उन्हे श्रद्धांजली अर्पित की। पीएम मोदी का इस तरह से गुरुद्वारे में पहुंचना चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब पीएम बिना किसी वीआईपी बंदोबस्त के कहीं पहुंचे हो।

बिना सुरक्षा गुरुद्वारे में पहुंचे पीएम:
शनिवार को सिखों के नौवें गुरु की पुण्यतिथि के अगले दिन पीएम का यह दौरा चर्चा में है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीएम के रकाबगंज जाने के दौरान न तो कहीं पुलिस बंदोबस्त था और कही भी ट्रैफिक बैरियर नहीं लगाए गए थे.

किसान आंदोलन के बीच गुरु की शरण में पीएम:
एक तरफ जहां पंजाब के किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं तो वहीं पीएम मोदी का गुरुद्वारे में जाना सुर्खियों में है। पीएम ने रकाबगंज गुरुद्वारे में पहुंचकर मत्था टेका तो अब इसको लेकर सियासी हवा भी बहुत कुछ कहने लगी है। इस समय सिखों के इस अहम तीर्थस्थल पर मत्था टेकना राजनीतिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Share.
Exit mobile version