प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दिवाली का तोहफा दिया। पीएम मोदी ने करीब 700 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। यह पूरा कार्यक्रम वर्चुअल किया गया। प्रधानमंत्री ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्मार्ट काशी की नींव रखी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि काशी में जो भी हो रहा है वो बाबा विश्वनाथ की कृपा से हो रहा है। प्रधानमंत्री ने एक फिर लोगों से दिवाली के मौके पर स्थानीय उत्पादों का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी काशी थमी नहीं। यहां विकास कार्य नहीं रूका इसके लिए योगीजी की टीम को बहुत-बहुत बधाई।

काशी को लटकते तारों से राहत

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जिस लाइट एंड साउंड कार्यक्रम का लोकार्पण किया गया है, उससे सारनाथ की भव्यता और अधिक बढ़ जाएगी। काशी की बड़ी समस्या लटकते हुए बिजली के तारों की रही है, लेकिन आज काशी का बड़ा क्षेत्र इससे मुक्त हो गया है। उन्होंने वाराणसी में फ्लाट्स का संचालन चार गुना बढ़ने का भी जिक्र किया। इसके अलावा उन्होंने काशी के धान, फल-सब्जियों का विदेश में निर्यात होने पर गर्व जताया। पीएम मोदी बोले कि अब काशी स्वास्थ्य सुविधाओं का हब बन रहा है।

लोकल फॉर दिवाली का मंत्र

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान आगे कहा कि, काशी से जो मांगा, मुझे जी भरकर मिला है। लेकिन मैंने अपने लिए कुछ नहीं मांगा है, मैं अपील करता हूं कि आप लोकल का ही प्रयोग करें। शास्त्रों में कहा गया है-काश्यां हि काशते काशी, काशी सर्वप्रकाशिका। अर्थात काशी को काशी ही प्रकाशित करती है और काशी सभी को प्रकाशित करती है। इसलिए आज विकास को जो प्रकाश फैल रहा है और जो बदलाव हो रहा है ये सब काशी और काशीवासियों के आशीर्वाद का ही परिणाम है। गांव, गरीब और किसान आत्मनिर्भर अभियान के सबसे बड़े स्तंभ और लाभार्थी हैं। हाल में जो कृषि सुधार हुए हैं, उससे किसानों को सीधा लाभ होने वाला है। किसानों के नाम पर किसानों की मेहनत हड़प जाने वाले बिचौलियों को सिस्टम से दूर किया जा रहा है।आजकल, लोकल के लिए वोकल के साथ ही, लोकल फॉर दिवाली के मंत्र की गूंज चारो तरफ है। हर एक व्यक्ति जब गर्व के साथ लोकल सामान खरीदेगा, नए-नए लोगों तक ये बात पहुंचाएगा कि हमारे लोकल प्रोडक्ट कितने अच्छे हैं, किस तरह हमारी पहचान हैं, तो ये बातें दूर-दूर तक जाएंगी।

Share.
Exit mobile version