आज पीएम मोदी ने गुजरात के एतिहासिक सोमनाथ मंदिर को बड़ी सौगात देते हुए कई परियोजनाओं दी हैं। इस दौरान पीएम मोदी कई मुद्दों पर चर्चा भी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सोमनाथ ‘समुद्र दर्शन’ पैदल पथ, सोमनाथ प्रदर्शनी केंद्र और नवीनकृत अहिल्याबाई होलकर मंदिर का उद्घाटन किया। साथ ही श्री पार्वती मंदिर की आधारशिला रखी। पार्वती मंदिर श्वेत पत्थरों से बनाया जाएगा और इसकी ऊंचाई 71 फीट होगी। इस घोषणा के बाद हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सोमनाथ ‘समुद्र दर्शन’ पैदल पथ, सोमनाथ प्रदर्शनी केंद्र और नवीनकृत अहिल्याबाई होलकर मंदिर का उद्घाटन किया। साथ ही श्री पार्वती मंदिर की आधारशिला रखी। पार्वती मंदिर श्वेत पत्थरों से बनाया जाएगा और इसकी ऊंचाई 71 फीट होगी।

पीएम मोदी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने सरदार पटेल के कामों को आगे बढ़ाने की है। उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर को भव्यता देने का काम जारी है। धार्मिक पर्यटन से राजस्व में इजाफा होगा। साथ ही इससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

आपको बता दें, जूना के सोमनाथ ट्रस्‍ट ने प्राचीन सोमनाथ मंदिर परिसर का पुनर्निमाण करवाया है। इस निर्माण में 3.5 करोड़ रुपयों का खर्चा आया है। इस मंदिर को रानी अहिल्‍याबाई मंदिर भी कहा जाता है क्‍योंकि दौर की रानी अहिल्‍याबाई ने इसका जीर्णोद्धार करवाया था। सरकार के इस फैसला और काम से जनता काफी खुश है। लोगों को पीएम मोदी ने बड़ी सौगत दी है। अब लोग इस खूबसूरत मंदिर के लोग दर्शन कर सकेंगे। इसके साथ ही पर्यटन भी बढ़ेगा।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version