अलीगढ़ में जहरीली शराब का कहर लगातार जारी है। एक बार फिर जहरीले जाम ने जवां थाना इलाके में कहर बरपाया है। लगातार मौतों के बाद पुलिस ने एक्शन लिया तो शराब माफियाओं ने नहर में पेटियां फेंक दी जिसे उठाकर ईंट भट्टे पर काम कर रहे मजदूरों ने पी लिया। जिससे 6 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन लोग जिन्दगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। अलीगढ़ में एक बार फिर जहरीले जाम ने कहर बरपाया है।

फेंकी शराब पीने से 6 लोगों की मौत

जहरीली शराब ने 100 से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला दी तो पुलिस और प्रशासन में खलबली मच गई। नतीजा ये हुआ कि पुलिस और आबकारी विभाग ने शराब माफियाओं पर कार्रवाई का डंडा चलाना शुरु कर दिया। जगह-जगह छापेमारी शुरु हुई तो शराब माफियाओं ने अपनी जान बचाने के लिए नहरों में शराब की पेटियां फेंक दी। जिसके बाद ये शराब ईंट भट्टे पर काम करने वाले एक शख्स के हाथ लग गई। उसने शराब पी और अपने साथियों को भी जाम पिलाया। लेकिन उन्हें पता नहीं था कि वो जाम नहीं जहर है। एक बार फिर जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो चुकी है तो दो दर्जन से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इधर 6 और लोगों की मौत ने पुलिस प्रशासन के होश पाख्ता हो गए हैं। अभी पहले हुए कांड पर सफाई ही पेश कर रहे थे कि एक और शराब कांड ने अफसरों में हड़कंप मचा दिया है। फिलहाल पुलिस का एक्शन जारी है। उम्मीद है जहरीली शराब के कई और सौदागर भी पुलिस के हत्थे चढ़ेंगे।

Share.
Exit mobile version