प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन आज दूसरी भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल शिखर वार्ता कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से कहा कि व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, शिक्षा और नवाचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में हमारा पहले से ही घनिष्ठ सहयोग रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता को आर्थिक व्यवस्था, आर्थिक पुनरुद्धार और आर्थिक सुरक्षा के लिए आवश्यक बताया है।

पीएम मोदी ने क्वाड का जिक्र करते हुए दोनों देशों के संबंधों को लेकर एक दूसरे की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि हमारा यह सहयोग मुफ्त, खुले और समावेशी हिंद प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और सहयोग के नए आयाम लिखेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने प्राचीन भारतीय कलाकृतियों को लौटाने की पहल करने के लिए अपने समक्ष मॉरिसन से कहा कि मैं आपको विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहता हूं। आपने राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश के साथ कई अन्य भारतीय राज्यों से अवैध तरीके से निकाली गई सैकड़ों वर्ष पुरानी मूर्तियों और चित्रों को भारत को वापस सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें पंजाब में ‘आप’ को जीत दिलाने वाले चाणक्य सहित राघव चड्डा और हरभजन सिंह जाएंगे राज्यसभा

प्रधानमंत्री मोदी ने अन्य क्षेत्रों जैसे ही खनिज, जल प्रबंधन, नवीनीकरण ऊर्जा, कोविड-19 में भी दोनों देशों के बीच हुई तेज वृद्धि को लेकर खुशी जताई है। वर्चुअल बैठक में सितंबर 2021 क्वाड शिखर सम्मेलन के बाद से क्वाड पहल पर प्रगति की समीक्षा की गई। इस साल के अंत में जापान में शिखर सम्मेलन से ठोस परिणाम प्राप्त करने के उद्देश्य से नेताओं ने सहयोग में तेजी लाने पर सहमति व्यक्त की है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version