नई दिल्ली: देश की नई शिक्षा नीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह 10:30 बजे देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सभी राज्यों के राज्यपाल और विश्विद्यालयों के कुलपतियों के साथ चर्चा करेंगे। बाकायदा पीएम ने इसको लेकर ट्वीट कर जानकारी साझा की है। पीएम ने अपनी ट्वीट में लिखा कि, ‘कल 7 सितंबर को सुबह 10:30 बजे, मैं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और इसके परिवर्तनकारी प्रभाव पर विश्वविद्यालयों के राष्ट्रपति जी, राज्यपालों और कुलपतियों के साथ एक सम्मेलन में शामिल होऊंगा. इस सम्मेलन से होने वाले उद्धार भारत को ज्ञान केंद्र बनाने के हमारे प्रयासों को मजबूत करेंगे.’

देश को लंबे समय के बाद नई शिक्षा नीति मिली है। ऐसे में नई शिक्षा नीति को गौरतलब स्कूल और उच्च शिक्षा स्तर में बड़े सुधारों के लिए लाया गया है. इसके तहत, सरकार ने 3 साल से 18 साल के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार कानून लाया जाएगा वही छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए शिक्षण संस्थानों में शिक्षक और छात्रों का अनुपात 1:30 रखा जाएगा। वही केंद्र सरकार द्वारा लाये गए नई शिक्षा नीति में कहानी, रंगमंच, सामूहिक पठन पाठन, चित्रों का डिस्प्ले, लेखन कौशलता, भाषा और गणित पर भी जोर होगा. इसका मकसद रोजगार के अवसर ज्यादा-से ज्यादा उपलब्ध करवाना है।

Share.
Exit mobile version