इतने लम्बे वाद विवाद और एक दूसरे पर कटाक्ष करने के बाद बॉलीवुड की बेख़ौफ़, बेबाक क्वीन कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार को चुनौती दी है कि वह 9 सितंबर को अपने घर मुंबई आ रही हैं और अगर किसी के बाप में दम है तो रोक ले। बीते दिनों कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच जो भी घटनाएं हुईं, उन सब के कारण कंगना और उनका परिवार कंगना की सुरक्षा को लेकर चिंतित है । हाल ही में कंगना ने ट्वीट कर ये बयान दिया था कि न जाने क्यों उन्हें मुंबई POK जैसी लग रही है….. कंगना के इस बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना को मुंबई न आने तक की धमकी दे डाली। अगर बात कंगना और राजनेताओं के बीच ट्विटर की गर्म बहसबाज़ी तक ही सिमटी रहती तो एक बार को समझा भी जा सकता था लेकिन इस कटाक्ष भरी धमकियों के साथ ही कंगना के खिलाफ पूरे महाराष्ट्र में शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं विरोध प्रददर्शन किए और कंगना के पोस्टर पर चप्पल मारी और जलाए। जहां एक तरफ सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है….वहीं दूसरी तरफ मुंबई में उनके खिलाफ शिवसेना द्वारा किये जा रहे उग्र प्रदर्शन को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कंगना को सुरक्षा मुहैया करवाने का फैसला किया है।

बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मामले में कहा कि – राज्य सरकार ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को राज्य में सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है और उनकी मुंबई यात्रा के दौरान भी सुरक्षा उपलब्ध कराने पर सरकार विचार कर रही है। कंगना को सुरक्षा उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है क्योंकि वह हिमाचल प्रदेश की बेटी है और एक सेलिब्रिटी है। कंगना रनौत की बहन और उनके पिता ने सरकार का रूख कर कंगना को सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया था। उनकी बहन रंगोली चंदेल ने कल मुझे टेलीफोन किया और मुझसे बात की। उनके पिता ने राज्य पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा दिये जाने की मांग की। इसलिए मैंने डीजीपी से राज्य में अभिनेत्री को सुरक्षा उपलब्ध कराने को कहा है। कंगना का 9 सितम्बर को मुंबई जाने का कार्यक्रम है और इस दौरान भी सरकार उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है।

Share.
Exit mobile version