Punjab News: पंजाब की राजनीति में इन दिनों सियासी घमासान जोरों पर है। प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता और पूर्व सरकार में मंत्री रहे भारत भूषण आशु को कथित तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप में विजलेंस ब्यूरो ने सोमवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

पंजाब की राजनीति गरमा गई

इस मामले पर प्रदेश की राजनीति काफी गरमा गई है। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मसले पर कहा कि भारत भूषण आशु के मामले पर कानून अपना काम करेगा। इस मामले में किसी भी तरह की राजनीति नहीं हो रही है, कानून अपना काम कर रहा है। सीएम मान ने कहा कि कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु में बहुत घमंड था, जिसका उन्हें परिणाम मिला।

ये भी पढ़ें: Punjab News: लुधियाना में आबकारी विभाग की छापेमारी, घर से जब्त की अवैध शराब की 120 बोतलें

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, विजिलेंस ब्यूरो ने कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु को सोमवार को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रहे भारत भूषण आशु पर कथित तौर पर खाद्यान की ढुलाई के लिए दिए गए ठेके देने के मामले में अनियमितता के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया। आपको बता दे कि इस मामले में विजिलेंस ब्यूरो ने एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। इसके बाद विजिलेंस ब्यूरो ने जब उस ठेकेदार से पूछताछ की तो करोड़ों रुपयो के घोटाले का मामला सामने आया। इसके बाद विजिलेंस ने इस मामले में काग्रेस नेता भारत भूषण आशु को आरोपी बनाया गया है।

काग्रेस नेता ने आप पर लगाया आरोप

वहीं, काग्रेस के सांसद रवणीत बिट्टू ने इस मामले पर आप पर निशाना साधते हुए उसपर राजनीति करने का आरोप लगाया। भारत भूषण आशु की गिरफ्तारी के वक्त रवणीत बिट्टू की विजिलेंस के अधिकारियों के साथ काफी तीखी बहस हुई।

ये भी पढ़ें: Adani Group: धड़ाम हुए अडानी समहू के शेयर! फिच रेटिंग की रिपोर्ट में हुए कई बड़े खुलासे, जानें पूरी डीटेल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Exit mobile version