कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को रोजगार के मुद्दे पर घेरा है। राहुल गांधी ने देश में बढ़ रही बेरोजगारी, कर्मचारी चयन आयोग (SSC), रेलवे जैसे परीक्षाओं के परिणाम में देरी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है कि, ‘मोदी सरकार को युवाओं के रोजगार से जुड़ी इन समस्याओं का तत्काल प्रभाव से समाधान करना चाहिए’।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “मोदी सरकार, रोजगार, बहाली, परीक्षा के परिणाम दो, देश के युवाओं की समस्या का समाधान दो।”

बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस के महासिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “2017- SSC CGL (संयुक्त स्नातक स्तर) की भर्तियों में अभी तक नियुक्ति नहीं हुई। 2018- CGL परीक्षा का परिणाम तक नहीं आया। 2019- CGL की परीक्षा ही नहीं हुई। 2020- SSC CGL की भर्तियां निकाली ही नहीं।”

प्रियंका गांधी ट्वीट में अप्रत्क्ष रूप से मोदी सरकार पर हमला करते हुए लिखा, “भर्ती निकले तो परीक्षा नहीं, परीक्षा हो तो रिजल्ट नहीं, रिजल्ट आ जाये तो नियुक्ति नहीं”।

Share.
Exit mobile version