Poco कंपनी काफी समय से शानदार फोन लॉन्च करके यूजर्स की पहली पसंद बन चुकी है। यही कारण है कि, Poco के फोन को खरीदने वाले यूजर्स बड़ी ही बेसब्री से इस नये फोन का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें Poco का नया फोन Poco X3 NFC 7 सितंबर को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही  Poco M2  को भारत में 8 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। खबरों की मानें तो इस फोन को भारत मे लॉन्च करने की Poco कंपनी ने खास तैयारी की हुई है। Poco कंपनी ने भारत में इस शानदार फोन की लॉन्चिग की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।

 Poco M2  भारत में 8 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। खबरों की मानें तो फोन में यूजर्स को बड़ी और शानदार स्क्रीन, ज्यादा रैम और धांसू बैटरी मिल सकती है।फिलहाल कंपनी ने भारत मे लॉन्च हो रहे इस शानदार फोन को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी है। लॉन्चिग के दौरान ही इस फोन के फीचर्स का पता चल सकेंगे।फोन के बारे में बताया जा रहा है कि, इस शानदार फोन में आपको एक शानदार कैमरा मिल सकता है।

M2 में M2 प्रो वर्जन से मिलता जुलता बताया जा रहा है। फोन की कीमत को लेकर कंपनी ने तो कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कहा जा रहा है कि, भारत में पोको M2 की कीमत 10 हजार रूपये बताई जा रही है।फोन की लॉन्चिग के बाद फोन से जुड़ी कई खास जानकारियां सामने आ सकती हैं। जिनको लेकर खूब चर्चा हो रही है।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version