Rajasthan News: पोल्ट्रीफार्म, मेमना व शुकर उत्पादन के अलावा चारा उद्यमिता प्लांट की स्थापना सहित अन्य पशुपालन गतिविधियों के लिए सरकार 50 लाख तक अनुदान देगी।

पशुपालन एक्टिविटी के लिए सरकार 50 लाख तक अनुदान देगी। पशुपालन विभाग की ओर से उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय पशुधन मिशन में सार्थक भागीदारी के लिए इच्छुक उद्यमियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। पोल्ट्रीफार्म, मेमना व शुकर उत्पादन के अलावा चारा उद्यमिता प्लांट की स्थापना सहित अन्य पशुपालन गतिविधियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए भीलवाड़ा जिले में 50 नए प्रोजेक्ट स्थापित करने का लक्ष्य आवंटित किया है।

आवेदन के लिए यह होंगे पात्र

भीलवाड़ा पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रमोद पंचोली ने बताया कि प्रस्तावित योजना के तहत पात्र उद्यमियों को लागत पूंजी का 50 फीसदी हिस्सा SIDBI की ओर से अनुदान के रूप में दो समान किश्तों में दिया जाएगा। अनुदान की अधिकतम सीमा उद्यम के अनुसार अलग-अलग तय की गई है, जो 25 से 50 लाख के बीच होगी। प्रोजेक्ट लगाने के लिए आवेदक निजी व्यक्ति, स्वयं सहायता समूह, कृषक सहकारी संगठन (एफ.सी.ओ.), कृषक उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ), संयुक्त देयता समूह (जेएलजी), धारा 8 के अन्तर्गत पंजीकृत कम्पनियां (गैर लाभकारी) आवेदन कर सकती है।

ये भी पढ़ें: Voter ID Card Aadhar Card Link : मध्य प्रदेश में अब वोटर आईडी से लिंक करना होगा आधार कार्ड, इस तारीख़ तक चलेगा अभियान

आवेदन के लिए योग्यता

आवेदन की योग्यता के तहत वही आवेदन कर सकता है जो संबंधित उद्यम के क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव एवं प्रशिक्षण लिया हो। इसके अलावा बैंक से ऋण स्वीकृति की पात्रता रखता हो। स्वयं की भूमि अथवा लीज पर भूमि उपलब्ध हो। केवाईसी से संबंधित सभी दस्तावेज उपलब्ध हो।

ये भी पढ़ें: UIDAI ने कैंसिल किए 6 लाख लोगों के आधार, आप ऐसे वेरिफाई कर लें अपना कार्ड

ऐसे करना होगा आवेदन

भारत सरकार के पोर्टल www.nlm.udyamitra.in पर ऑनलाइन आवेदन एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। सभी आवश्यक दस्तावेज-आवेदक का पेनकार्ड, यदि कंपनी हो तो जीएसटी पंजीकरण प्रमाण-पत्र, निगमन प्रमाण-पत्र, यदि पार्टनरशीप फर्म हो तो पार्टनरशीप डीड, पते का प्रमाण-पत्र, यदि लागू हो तो गत तीन वर्ष का आयकर विवरण, गत छः माह का बैंक स्टेटमेन्ट, कैंसल चेक एवं बैंकमेन्डेट फोर्म, विस्तृत प्रोजेक्ट रिपार्ट, भूमि दस्तावेज, प्रोजेक्ट स्थल का फोटोग्राफ, आवेदक की हिस्सा राशि का प्रमाण-पत्र, संबंद्ध किसानों का विवरण, प्रोजेक्ट स्थल की जीआई, ऑनलाइन अपलोड किए जाने वाले समस्त दस्तावेज आवेदक द्वारा सेल्फ अटेस्टेड होने चाहिए। ये सभी डॉक्यूमेंट आवेदन के साथ इसी पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। आवेदक को आवेदन पत्र की जानकारी पोर्टल के माध्यम से ज्ञात होती रहती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version