Ravi Kishan: गोरखपुर से सांसद और पूर्व भोजपुरी कलाकार रवि किशन ने अपनी बेटी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जिसकी चर्चा मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर हो रही है। रवि किशन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर अपनी बेटी की इच्छा के बारे में बताया। रवि किशन ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मेरी बेटी ईशिता आज सुबह बोली-पापा अग्निपथ सेना भर्ती योजना में शामिल होना चाहती हूं। ये सुनने के बाद मैंने उनसे कहा कि आगे बढ़ो बेटा। फोटो में आप देख सकते हैं कि रवि किशन की बेटी हाथ में एनसीसी कैडेट का सर्टिफिकेट पकड़े हुए हैं। हालांकि रवि किशन के इस ट्वीट के बाद ट्रोल्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है।

रवि किशन ने किया ट्विट

आपको बता दें, रवि किशन का ये बयान मोदी सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के एलान के बाद आया है। इस योजन के तहत देश के युवाओं को 4 साल के समयकाल तक सशस्त्र सेनाओं में भर्ती किया जाएगा। चार साल बाद सैनिकों की सेवाओं की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा के बाद 25 प्रतिशत अग्निवीरों की सेवाएं आगे बढ़ाए जाएंगी। बाकी 75 प्रतिशत को रिटायर कर दिया जाएगा। इसके साथ ही साढें 17 साल से लेकर 21 साल तक की उम्र वाले अग्निवीर के लिए योग्य होंगे।

अग्निपथ योजना क्या है?

अग्निवीरों को 4.76 लाख का सालाना सैलेरी पैकेज मिलेगा यानि हर महीने करीब 30 हजार दिए जाएंगे। चौथे साल तक ये पैकेज 6.92 लाख हो जाएगा। इसके अलावा सियाचिन जैसे इलाकों के लिए रिस्क एंड हार्डशिप एलाउंस भी मिलेगा। इस तरह सैनिकों को तमाम तरह की सुविधाएं भी दी जाएंगी। सेवा के दौरान अगर कोई अग्निवीर वीरगति को प्राप्त हो जाता है तो उसके परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि मिलेगी।

ये भी पढ़ें: सेना की नई भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ’ पर बिहार में बवाल, चार साल की नौकरी का विरोध करने सड़क पर उतरे छात्र

आपको बता दें, रवि किशन के इस बयान के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे हैं। उन गरीब साथियों के बारे में जरा सोचिए, जो सालों साल मेहनत करते हैं, सरकारी नौकरी के लिए। या फिर 4 साल के ठेके की नौकरी पर रखे जाने के लिए। इस तरह उनके इस बयान पर लोगों की तरफ से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version