Delhi Corona Update: देश के साथ-साथ देश की राजधानी दिल्ली मे भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ये आंकड़े काफी चौंका देने वाले है। यही कारण है कि, अब सरकार की तरफ से भी चेतावनी जारी की जा रही है। जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही हैं। दिल्ली मे बढ़ते कोरोना के मामलों की अगर बात करें तो दिल्ली में कोरोना के 1300 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए।

दिल्ली में बढ़े कोरोना मामले

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के 1375 नए केस दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। दिल्ली के लिए ये एक राहत भरी खबर है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 7.01 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटे में 19 हजार 622 सैंपल की जांच की गई है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, एक्टिव केस की संख्या 3643 हो चुकी है। कंटेन्मेंट जोन्स का आंकड़ा 199 है।वहीं, दूसरी तरफ पूरे देश के मामलों की अगर बात करें तो देश में कोरोना से 15 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं, एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से 5,718 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इसके साथ ही मरीजों की संख्या बढ़कर 53,637 हो गई है।

पूरे देश में कोरोना के मामले

आपको बता दें, देश में कोरोना के अब तक 4 करोड़ 32 लाख 45 हजार 517 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 4 करोड़ 26 लाख 67 हजार 88 लोग महामारी से रिकवर हो चुके हैं। कुल 5 लाख 24 हजार 792 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस तरह लगातार कोरोना के मामले देश मे बढ़ते जा रहे हैं। जिसको लेकर राज्य सरकारों में काफी चिंता देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें: Weight Loss Tips: वजन घटाने के लिये इस तरह खाएं ‘स्प्राउट्स’, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत भी

कोरोना के बढ़ते मामलो का आलम ये है कि, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,40,278 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,58,71,030 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इस तरह देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों ने सनसनी मचा दी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version