रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) में गुरुवार को हुए टिफिन बम धमाके के 36 घंटे बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। जानकारी मिली है कि धमाके को बनाने में खतरनाक विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल किया गया था।

रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) में किया गया धमाका आईईडी ब्लास्ट था। धमाके के लिए तीन सौ ग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। इसे टिफिन में रखा गया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसे ठीक से सेट नहीं किया गया था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। अभी तक की जांच में पुलिस को विस्फोटक रखने वाले के बारे में कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लगा है। 

यह भी पढ़े ;- नए साल में whatsapp ला रहा है नए शानदार फीचर, बढ़ेगा यूजर एक्सपीरिएंस

अधिकारी बताते हैं कि कोर्ट रूम में बम रखने वाले ने हो सकता है रेकी की हो। इसलिए रोहिणी कोर्ट में सुरक्षा में खामियों का बम रखने वाले ने फायदा उठाया, रोहिणी कोर्ट में अंदर की तरह बहुत ज्यादा कैमरे भी नहीं लगे हैं, ऐसे में आरोपियों को पकड़ना चुनौती है. जो सीसीटीवी लगाए भी गए हैं। उनमें किसी भी संदिग्ध की तस्वीर सामने नहीं आई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं.

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version